ककनमत एक्सप्रेस एक्सक्लूसिव: कैलारस में तहसीलदार की लापरवाही आई सामने, जहां बैठे वहीं खुली है दुकान नहीं कि कोई कार्रवाई, देखे वीडियो
कैलारस संवाददाता ऋषिकेश जाटव
कैलारस । कैलारस में कोरोना संक्रमण काल के चलते संपूर्ण लॉक डाउन चल रहा है जिसके चलते आवश्यक बस्तुओ की सप्लाई लगातार जारी है साथ ही बाजार बन्द है लेकिन कैलारस का स्थानीय प्रशासन निरंकुश नज़र आ रहा है जिसकी बजह से बाजार में काफ़ी दुकाने खुली देखीं जा सकती है और वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि तहसीलदार व उनकी टीम जहां बैठी है उसके पीछे ही दुकान खुली हुई है इससे साफ तौर पर तहसीलदार की लापरवाही देखी जा सकती है
देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश मे कोरोना कर्फ़्यू लगा है वही कैलारस में तहसीलदार भरत कुमार की निष्क्रियता के चलते कैलारस में दुकानें खुल रही है जिससे बाजार में भीड़ देखी जा रही है लेकिन इसके बाबजूद हद तो तब हो गई जब कैलारस तहसीलदार भरत कुमार मय पूरे शासकीय अमले के साथ कैलारस पुलिस थाना गेट के सामने लगे चैकिंग पॉइंट पर बैठे और वही पर लगातार दुकानें खोली जा रही है लेकिन तहसीलदार की निष्क्रियता के चलते कैलारस में यह आलम देखा जा रहा है
फोटो में साफ़ दिख रहे है तहसीलदार कैलारस
कैलारस पुलिस थाना गेट के सामने एम एस रोड़ पर एक गुमटी को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा खुलवाया जा रहा है साथ ही मौके से खिंचे फोटो में आप साफ देख सकते है कि कैलारस तहसीलदार भरत कुमार एवं नायब तहसीलदार राहुल गौड़ मय अन्य अधिकारियों के साथ बैठे हुए ही दिखाई दे रहे है और उनके ठीक पीछे दुकान खुली है ...


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें