कुशीनगर में मास्क को लेकर हुई बहस, SI ने जड़ा थप्पड़, बदले में युवक ने भी मारा चांटा, वीडियो वायरल
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी हैं. ऐसे में प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई कोरोना के नियमों को तोड़े तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो. मास्क न पहनने वालों से सख्ती से निपटने और जुर्माना वसूलने का आदेश हुआ है. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और पुलिस को कोरोना गाइडलाइन पालन करवाना भारी पड़ रहा है.
बता दें कि कुशीनगर में एक युवक बिना मास्क के घूम रहा था, जिसे पुलिस ने रोककर डांटा तो वह चौकी इंचार्ज को ही थप्पड़ जड़कर फरार हो गया.
पटहेरवा थाना क्षेत्र के पास चौकी इंचार्ज अपनी गाड़ी में बैठकर मास्क चेकिंग कर रहा था. इसी बीच एक युवक बिना मास्क पहने बाजार में घूमता नजर आया. चौकी इंचार्ज ने युवक को बुलाकर मास्क लगाने के बारे में पूछा तो उसने उल्टा जवाब दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने उस युवक को एक थप्पड़ मार दिया जिसके बाद चौकी इंचार्ज को युवक ने भी पलटकर थप्पड़ जड़ दिया, पास में खड़े पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवक भाग निकला.
युवक को पकड़ने के लिए एक पुलिसकर्मी दौड़ा लेकिन युवक उसकी पकड़ में नहीं आया. मौके पर मौजूद एक शख्स ने पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें