कोरोना लैब में बना या फिर प्राकृतिक, कैसे फैला वायरस? अमेरिका ने खुफिया एजेंसियों को दिए जांच के आदेश

 


वाशिंगटन,27 मई: कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका एक बार फिर सख्त है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार (26 मई) को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को कोरोनो वायरस की उत्पत्ति की जांच करने का आदेश दिया है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी जांच के दौरान पता लगाएगी कि ये कोरोना वायरस लैब (प्रयोगशाला) से लीक हो गया था या फिर प्राकृतिक था। जांच में देखा जाएगा कि कोरोना वायरस लैब में तैयार किया गया था या फिर जानवर द्वारा मनुष्यों में फैला है। अपने बयान में जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति कैसे हुई, इस पर एजेंसियां आम सहमति तक नहीं पहुंची थीं। लेकिन उन्होंने उन्हें "अपने प्रयासों को दोगुना करने" और 90 दिनों में जांच के रिपोर्ट मांगे हैं।

हाल ही में कोरोना वायरस पर व्हाइट वरिष्ठ सलाहकार ने कहा था कि दुनिया को कोरोना वायरस की जड़ का पता लगाने की जरूरत है।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पिछले कई दिनों में, व्हाइट हाउस ने संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व में एक जांच की आवश्यकता को पर जोर देना कम कर दिया था। अमेरिका ने कहा था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्लूएचओ) एक अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए उचित स्थान है। अब ऐसे में जो बाइडेन का बयान एक अचानक बदलाव आया है और उन्होंने कोरोना की उत्पति को लेकर खुफिया एजेंसियों को जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि अधिकारियों ने बदलाव के बारे के कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

वायरस कैसे फैला? इस मामले पर शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस सप्ताह अधिक कठोर जांच के लिए अपील की थी। विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम द्वारा पहले की रिपोर्ट को खारिज करने के लिए बढ़ती आलोचना का सामना करना पड़ा। ऐसी संभावना है कि कोरोना वायरस गलती से चीनी प्रयोगशाला से लीक हुआ है।

बता दें कि 2021 की शुरुआत में चीन पहुंची डब्लूएचओ ने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि कोरोना वायरस के लैब से निकलने की आशंका ना के बराबर है। हालांकि चीन ने डब्लूएचओ ने की टीम को रॉ डेटा देने से भी इनकार कर दिया था।

चीन पर शुरुआत से ही आरोप लग रहे हैं कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद महीनों तक अंतरराष्ट्रीय जांच में देरी की। चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। चीन पर ये भी आरोप है कि उसने लैब की जांच से पहले ही वर्चुअली लैब की इस तरह सफाई की ताकी किसी के हाथ कोई सबूत ना लगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण