संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु आर के गोयल प्रेक्षक नियुक्त

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु आर के गोयल प्रेक्षक नियुक्त ग्वालियर | मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के पर्यवेक्षण हेतु सेवानिवृत्त आईएएस ऑफीसर आर के गोयल को ग्वालियर जिले का प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री गोयल का मोबाइल नम्बर 9977346220 है।     उप जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के लिये नियुक्त प्रेक्षक   आर के गोयल प्रथम चरण में 16 मार्च से 20 मार्च तक तथा द्वितीय चरण में 29 अप्रैल से 4 मई तक ग्वालियर भ्रमण पर रहेंगे। प्रेक्षक की लाइजनिंग व्यवस्था हेतु अपर तहसीलदार रामनिवास सिकरवार मोबाइल नम्बर 934800197 को लाइजनिंग ऑफीसर एवं  सतीश शर्मा मोबाइल नम्बर 9827353965 तथा गोविंद नारायण सरगईंया मोबाइल नम्बर 9399961621 खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सहायक लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च

  मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च - मुरैना        मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने बताया कि मुरैना जिले के शहरी क्षेत्र मुरैना नगर निगम, पोरसा, अम्बाह, सबलगढ़ नगर पालिका परिषद, बानमौर, जौरा कैलारस, झुण्डपुरा नगर पंचायत परिषद क्षेत्र की समस्त लक्षित प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, अनुदान अभियान से अनुदान प्राप्त है, उनमें केन्द्रीयकृत रसोईघर व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक/अध्यापक की उपस्थिति में स्वीकृत शैक्षणिक दिवसों में शालाओं में पहुंचकर वितरण किये जाने हेतु पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मो/संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति (ई.ओ.आई.) के माध्यम से आवेदन आमांत्रित किये गये थे।     उक्त निविदा की प्रकाशन 25 फरवरी में प्राप्त प्रस्ताव आवेदन खोलने की तिथि 2 मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च को सायं 5 बजे तक पढ़ा जावे तथा प्राप्त प्रस्ताव आवेदन 7 मार्च को सायं 5 बजे इस हेतु गठित समिति द्वारा परीक्षण कर संबंधित आवेदनकर्ता संस्था/फर्म के प्राधिकारी/प्रतिनिधि के समक्ष खोले

 खुले में बहा सीवर तो लगेगा 5 लाख तक जुर्माना

 खुले में बहा सीवर तो लगेगा 5 लाख तक जुर्माना ग्वालियर। खुले में सीवर बहा तो नगरीय निकायों को भारी भरकम जुर्माना भरना होगा। यह राशि हर माह 5 लाख रुपए तक हो सकती है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल की सख्ती के बाद प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग ने सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे 31 मार्च तक इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। विभाग के आयुक्त पी नरहरि ने आदेश में कहा है कि नगरीय निकायों को 31 मार्च तक सीवरेज के शत प्रतिशत उपचार के उपाय करना होंगे। इसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करना होंगे। जहां स्थापित हैं उन्हें चालू करना होगा। ऐसा न करने पर प्रति एसटीपी 5 लाख रुपए प्रति माह जुर्माना ठोका जाएगा। शासन के पत्र से नगर निगम ग्वालियर की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि स्वर्ण रेखा नदी में पिछले 6 माह से सीवर बह रहा है।

4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत गुना | कलेक्‍टर भास्‍कर लाक्षाकार द्वारा ग्राम भटोदिया तहसील बमोरी जिला गुना के प्रीतम लोधा पुत्र कल्‍याण सिंह लोधा की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो जाने फलस्‍वरूप मुख्‍यमंत्री कृषक जीवन कल्‍याण योजना अंतर्गत आर्थिक अनुदान सहायता राशि 4 लाख रूपये मृतक के वैद्य वारिस श्री कल्‍याण सिंह लोधा पुत्र झंडुलाल लोधा निवासी ग्राम भटोदिया तहसील बमोरी जिला गुना को आर्थिक सहायतानुदान राशि स्‍वीकृत की गई है।

गेहूँ के बीज का नमूना अमानक पाए जाने पर लायसेंस निलंबित  

गेहूँ के बीज का नमूना अमानक पाए जाने पर लायसेंस निलंबित     ग्वालियर। मैसर्स एमएलडी सीड प्रोड्यूसर कंपनी आंतरी से लिया गया गेहूं बीज किस्म GW322 नमूना कोड B-8 लॉट नम्बर अप्रै-19-12-15859 का नमूना बीज परीक्षण प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान अमानक पाए जाने पर उक्त फर्म का लायसेंस अनुज्ञापन अधिकारी बीज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।   किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी (बीज) डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया ने बीज नियंत्रण आदेश 1983 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बीज निरीक्षक भितरवार द्वारा लिया गया नमूना प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान गेहूँ बीज किस्म GW322 अमानक पाए जाने पर मैसर्स एमएलडी सीड प्रोड्यूसर कंपनी आंतरी जिला ग्वालियर को जारी लायसेंस जिसकी वैधता 4 अक्टूबर 2024 है, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाये

चित्र
  होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों को शांति सद्भाव और उत्साह से मनाये शांति समिति की बैठक में नागरिकों से अपील, इस बार ड्राई होली खेलें             " alt="" aria-hidden="true" />     होली सहित आने वाले सभी त्यौहारों के मद्देनजर आज शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में समिति के सदस्यों ने शहर और जिले के नागरिकों से शांति सद्भाव और उत्साह के साथ इन त्यौहारों को मनाने की अपील की है।          कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में कहा कि इस बार ड्राई होली खेलें। क्योंकि कोरोना वायरस तेज गति से अन्य 4 देशों में फैल गया है, इसकी सावधानी बरतने के लिये शान्ति समिति के सदस्य बिना रंग, गुलाल एवं पानी के बिना ड्राई होली खेलें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस गले मिलने से, हाथ मिलाने से या किसी के छींकने से वायरस तेज गति से फैलता है। इसलिये इस बार ड्राई होली खेंले। उन्होंने समिति के सदस्यों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संबंध में अगर कोई मरीज संदिग्ध मिलता है तो इसके नोडल डॉ. रा

बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें : ऊर्जा मंत्री श्री सिंह

बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें : ऊर्जा मंत्री श्री सिंह भोपाल ।ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से अपील की है कि बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन नहीं करें। उन्होंने कहा कि लाइनों, उपकरणों के नीचे या ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन करने पर बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना सदैव बनी रहती है। विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से कहा है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से दूर करें, क्योंकि आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों और केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने अथवा गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है।

नगर  निगम द्वारा निर्मित तीन सुलभ कॉम्पलेक्सों का विधायक ने किया लोकार्पण क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता – श्री गोयल

नगर  निगम द्वारा निर्मित तीन सुलभ कॉम्पलेक्सों का विधायक ने किया लोकार्पण क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता – श्री गोयल       ग्वालियर। आज 16 ग्वालियर विधानसभा के अंतर्गत बस स्टेण्ड डी.बी. मॉल के पास, महाराजा कॉम्पलेक्स तथा दीनदयाल नगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 51 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सुलभ काम्पलेक्सों का लोकार्पण विधायक मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया । विधायक गोयल के वहां पहुंचने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया ।  इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में दुकानदारों तथा आमजन की सहूलियत को देखते हुए इन तीनों क्षेत्रों में सुलभ कॉम्पलेक्स की आवष्यकता महसूस की जा रही थी। इन तीनों सुलभ काम्पलेक्सों के प्रारंभ हो जाने के बाद क्षेत्र की जनता को इससे राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की प्रगति एवं विकास का सिलसिला लगातार इसी प्रकार जारी रहेगा । क्षेत्र की जन अपेक्षाओं को पूरा कर सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है । इसमें आपका प्यार और सद्भाव मुझे लगातार मिलता रहेगा क्यों कि यही मेरी पूंजी है ।

के डॉक्टरों ने बचाई नवजात की जान

    सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बचाई नवजात की जान  ग्वालियर। सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के डॉक्टर्स द्वारा 900 ग्राम के प्रीमेच्योर बच्चे को एनआईसीयू में भर्ती कर नवजात की जान बचाई गई।   सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर के अधीक्षक डॉ. गिरिजा शंकर गुप्ता ने बताया कि दीपा पत्नी राहुल ने 5 जनवरी 2020 को कमलाराजा अस्पताल ग्वालियर में एक प्रीमेच्योर बच्चे को जन्म दिया था। समय से पहले जन्मा बच्चा बहुत कमजोर एवं उसकी हालत गंभीर थी। उसका वजन मात्र 900 ग्राम था और बच्चे के कई अंग पूरी तरह विकसित नहीं हुए थे। जन्म के तत्काल बाद उसे भर्ती कराया गया। उक्त नवजात को 60 दिन भर्ती रहने के बाद एनआईसीयू में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की सतत देखरेख के बाद 4 मार्च 2020 को दूध पीते हुए बच्चे को डिस्चार्ज कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। डिस्चार्ज के समय बच्चे का वजन लगभग 1450 ग्राम था। बच्चे की देखरेख सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. विजय गुप्ता (डीएम नियोनेटोलॉजी), पीडियाट्रिक विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजय गौड़ एवं समस्त टीम द्वारा विशेष ध्यान दिया गया। 

प्रभात झा होली पर निजनिवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे

  ग्वालियरं। राजसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  प्रभात झा 10 मार्च को होली उत्ससव के अवसर पर ग्वाालियर में निज निवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट प्रात: 7 बजे से करेंगे। सांसद कार्यालय से दी गयी जानकारी के अनुसार राज्ससभा सांसद  प्रभांत झा की  माताजी श्रीमती लाल मुखी देवी का निधन इसी वर्ष हुआ था इस कारण सांसद  प्रभात झा इस वर्ष कार्यकर्ताओं के साथ होली नहीं खेलेंगे केवल कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। सांसद  प्रभात झा कल 9 मार्च को साय 7:40 बजे  शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आयेगे एवं 10 मार्च को रात्रि दिल्ली प्रस्थान करेगें