संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुशखबरी कोविड-19 मरीजों के लिए बड़ी खबर, इलाज के लिए पांच लाख तक का लोन देंगे बैंक

चित्र
  कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग इलाज के खर्च को लेकर परेशान हैं। ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) पांच लाख रुपये तक का असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान कर रहे हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।   एसबीआई और आईबीए ने संयुक्त बयान में कहा कि पीएसबी वेतनभोगी, गैर-वेतनभोगी और पेंशनभोगियों को कोविड के इलाज के लिए 25,000 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण प्रदान करेगा। अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों को ऑन-साइट ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने के लिए दो करोड़ रुपये तक के लोन पर 100 फीसदी गारंटी का भी एलान किया गया, जिसमें ब्याज दर की सीमा 7.5 फीसदी रखी गई है।  वित्त मंत्रालय ने भी की घोषणा  मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को राहत प्रदान करते हुए सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) का विस्तार कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलत

श्योपुर की ग्राम पंचायत करहाल मे एक दिन मे 802 लोगो को वैक्सीन लगाई गई

चित्र
श्योपुर ब्यूरो चीफ रवीना शर्मा  श्योपुर की ग्राम पंचायत करहाल मे एक दिन मे 802 लोगो को वैक्सीन लगाई गई  आपकी जानकारी के लिए बता दे की ग्राम पंचायत करहाल में आज 31 मई को एक ही दिन में 802 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया मध्यप्रदेश मे पंचायत मे होने बाली 1 दिन मे यह आंकङा काफ़ी बड़ा है करहाल अब उन पंचायतो मे शामिल हो गया है जहां इतनी संख्या मे टीकाकरण एक ही दिन में किया गया वाकई यह तारीफे काबिल है 

क्वॉरेंटाइन सेन्टर का जनपद अध्यक्ष ने किया निरीक्षण भोजन व्यवस्था देखी

चित्र
 पोरसा संवाददाता यूपी सिंह  क्वॉरेंटाइन सेन्टर का जनपद अध्यक्ष ने किया निरीक्षण भोजन व्यवस्था देखी आपकी जानकारी के लिए बता दे की पोरसा क्वॉरेंटाइन सेंटर छात्रावास में प्रेम सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत पोरसा एवं चक्र पान सिंह खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा द्वारा कोरोना मरीजों को चाय पानी की व्यवस्था करते हुए भोजन व्यवस्था देखी जो सही पाई गई

ब्लैक फंगस के इलाज के लिए IIT हैदराबाद ने बनाया टैबलेट, काला जार जैसे जानलेवा फंगल बीमारी पर भी असरदार

चित्र
  हैदराबाद में शोधकर्ताओं ने ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के इलाज के लिए एक ओरल सॉल्यूशन तैयार किया है और वे इस टेक्नोलॉजी को हस्तांतरित करने के लिए तैयार भी हैं. IIT हैदराबाद ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए टैबलेट बनाई है. दरअसल, रिसर्चर्स ने ब्लैक फगंस की दवा एम्फोटेरिसिन बी (amphotericin B) को टैबलेट के रूप में तैयार किया है. IIT ने कहा कि 60 मिलीग्राम की दवा रोगी के लिए अनुकूल होती है और यह दवा शरीर में धीरे-धीरे नेफ्रोटॉक्सिसिटी (किडनी पर दवाओं और रसायनों के दुष्प्रभाव) को कम करती है. IIT के अनुसार इस दवा की कीमत करीब 200 रुपये है. रासायनिक इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सप्तर्षि मजूमदार और डॉ चंद्रशेखर शर्मा ने कालाजार के लिए प्रभावी रहने वाली नैनोफाइब्रस एएमबी (Nanofibrous AMB) दवा के बारे में प्रामाणिक अध्ययन किया है. डॉ चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि “यह 60 मिलीग्राम की दवा रोगी के लिए अनुकूल होती है, यह टैबलेट सात दिन में नियंत्रित तरीके से असरदार एम्फोटेरिसिन बी रिलीज करेगा.” उन्होंने कहा, ''यह दवा ब्लैक फंगस के सिवा फंगल निमोनिया, काला जार जैसे जानलेवा फंगल बीमारी के लिए काफ

श्योपुर मे शक्ति दल हिंदू संगठन के द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए

चित्र
आपकी जानकारी के लिए बता दे की श्योपुर मे दिनांक 30  मई 2021 को शक्ति दल हिंदू संगठन के द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाए गए सर्वप्रथम सलापुरा हनुमान जी मंदिर पीजी कॉलेज मीणा छात्रावास पर पानी के सकोरे लगाए गए  और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया कार्यक्रम में उपस्थित शक्ति दल संस्थापक श्याम सिंह मीणा शक्ति दल प्रमुख रामकरण मीणा  जिला प्रमुख आशु जांगिड़ प्रीतम मीणा नगर प्रमुख प्रदीप वर्मा अभिषेक मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे 

थाना प्रभारी नगरा धर्मेंद्र मालवीय ने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की

चित्र
 थाना प्रभारी नगरा धर्मेंद्र मालवीय ने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की पोरसा क्षेत्र के नगरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने आम जनता से अपील की है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एवं होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता अगर सहयोग करें तो कोई भी अपराध घटित नहीं होगा पोरसा से 18 किलोमीटर दूर स्थित नगरा थाना स्थिति है थाना  प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ने आज हमारे प्रतिनिधि को अपना मोबाइल नंबर 7049116201 जारी करते हुए आम जनता से अपील की है की कहीं भी यदि कोई सट्टा लगा रहा हो,या जुआ खेल रहा हो शराब की अवैध बिक्री हो रही हो तो उसकी सूचना तुरंत दें यदि किसी महिला को प्रताड़ित किया जा रहा हो, या अपमानित किया जा रहा हो  तो पुलिस को तुरंत फोन लगाये फोन आने पर तुरंत पुलिस पहुंचेगी और न्याय करेगी सूचना देने वाले का नाम पूरी तरीके से गुप्त रखा जाएगा इस प्रकार आम जनता यदि पुलिस का सहयोग करेगी तो न्याय शीघ्र सुलभ होगा हर व्यक्ति को प्रशासन का व पुलिस का सहयोग करना चाहिए तभी हर व्यक्ति को न्याय मिल पाएगा मैं वचन देता हूं कि सभी को न्याय देने के लिए मैं 24 घंटे तैयार  हूं

पोरसा मे किल कोरोना अभियान के तहत स्व सहायता समूह ने दिया अपना योगदान

चित्र
पोरसा संवाददाता यूपी सिंह   पोरसा मे किल कोरोना अभियान के तहत स्व सहायता समूह ने दिया अपना योगदान विकास खण्ड पोरसा में मध्य प्रदेश के ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश तोमर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पोरसा ललित चौधरी के मार्ग दर्शन में स्व सहायता समूह की महिलाओ ने किल कोरोना के तहत चेतना संकुल स्तरीय संगठन  एवं महिला शक्ति शंकुल स्तरीय संघटन पोरसा के अंतर्गत सक्रिय द्वारा ग्राम कसमडा बिजलीपुरा कोयला और रजोधा जैसी पंचायतों में घर-घर जाकर समूह की महिलाएं कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं कोरोना से रोकथाम के लिए सन्देश दिया एव कोरोना के प्रति लोगों को घर-घर जाकर जागरूक किया मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण करवाएं बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए बाहर का व्यक्ति गांव में प्रवेश ना कर सके इसके लिए महिलाओं ने एक टीम गठित की जिसमें बाहर से आने वाले व्यक्ति पर निगरानी की जायेगी बाहर से आने वाले व्यक्ति की खबर जैसे ही महिलाओं को पड़ेगी वह तुरंत अपने चेतना संकुल स्तरीय संगठन को सूचित करेंगे इसी प्रकार दोनों संकुल स्तरीय संगठन पर एक आपदा कोष प्रबंधक समिति का भी

एक जून से MP Unlock! इंदौर को लेकर फैसला आज, ग्वालियर में इन सेवाओं को छूट

चित्र
  इंदौर/ग्वालियरः  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम होने लगा. देश में रविवार को 1.65 लाख मरीज सामने आए, वहीं मध्य प्रदेश 1476 नए केस सामने आए. कम होते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए राज्य में 24 मई को पांच जिलों को अनलॉक किया गया. वहीं कुछ जिलों को एक जून से अनलॉक किया जाएगा. तो दमोह जैसे कुछ जिलों में 7 जून से अनलॉक के आसार है. इंदौर को भी मिलेगी छूट?   अप्रैल और मई में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे थे, इंदौर की स्थिति सबसे खराब थी. लेकिन अब धीरे-धीरे यहां भी संक्रमण दर कम होने लगी. रविवार को यहां 391 नए मरीज मिले, वहीं 1012 मरीज स्वस्थ भी हुए. शहर में इस वक्त एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3655 है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस वक्त भी इंदौर में ही है. एक जून से अनलॉक को लेकर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम आज बैठक करेगी. पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए आंशिक छूट में भी ज्यादा ढील के आसार नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है कि तकरीबन हर सेक्टर को राहत मिलेगी. उद्योग और व्यापार क्षेत्र को खास तौर पर खोला जा सकता है. ग्वालियर में अनलॉक के बाद रहेंगी ये पाबंदियां   ग्व

ग्वालियर में पहाड़ के अंदर 1200 साल पुराना शहर मिला

  ग्वालियर। भारत के मध्य में स्थित ग्वालियर शहर के नजदीक मुरैना जिले की सीमा में पहाड़ के अंदर 1200 साल पुराना शहर मिला है। इस शहर में करीब 100 मकानों की पुष्टि हो गई है। यह शहर किसने बसाया था, कौन लोग यहां रहते थे, किस तरह इस शहर पर पहाड़ बन गया। तमाम सवालों के जवाब पता करना अभी शेष है। पुरातत्व विभाग की टीम कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म हो जाने के बाद यहां खुदाई करेगी और सभी सवालों के उत्तर तलाश करेगी। श्री अनिल पटेरिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्वालियर के कुछ पुरातत्व विशेषज्ञ एवं पत्रकार इस स्थान तक पहुंचे और जानकारियां एकत्रित की। श्री पटेरिया की रिपोर्ट के अनुसार यह स्थान ग्वालियर शहर से 25 किलोमीटर दूर इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर के पास स्थित है जो वर्तमान में मुरैना जिले की सीमा में आता है। नरेश्वर नामक इस स्थान पर U आकार की पहाड़ियों के बीचो बीच पूरा शहर होने के प्रमाण मिले हैं। इस प्राचीन शहर में टीलों के नीचे दबे पत्थरों के 14 से 15 फीट ऊंचाई वाले दो मंजिला मकानों के अवशेष मौजूद हैं। इनमें रसद और कीमती सामान को सुरक्षित रखने के लिए दीवार में ही तिजोरीनुमा गुप्त स्थान और छत पर आने

अनलॉक की ओर मध्य प्रदेश, सरकारी दफ्तरों में मंगलवार से आएंगे सभी अफसर

चित्र
  मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ी रफ्तार के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है, प्रदेश को अनलॉक किया जा रहा है. सरकारी दफ्तरों में सभी अफसर आएंगे कर्मचारियों की आधी उपस्थिति रहेगी. शासन द्वारा जारी निदेशरें के अनुसार एक जून 2021 से सभी शासकीय कार्यालयों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे. अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोडकर शेष कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जायेंगे. अत्यावश्यक सेवाओं में कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय पंजीयन सम्मिलित हैं. इसके अतिरिक्त भी अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे. ये निर्देश 15 जून 2021 तक प्रभावशील रहेंगे. कोविड-19 के प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन के निर्देश भी दिये गए हैं. बता दं कि एमपी में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच आम जिंदगी को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो चली है. आगामी एक जून से बाजार खोलने की तैयारी है. इसक

मध्यप्रदेश हनीट्रैप कांड: एसआईटी के नोटिस के बाद बोले कमलनाथ- मेरे पास कहां है पेन ड्राइव?

चित्र
मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ साल पहले सामने आए कुख्यात हनीट्रैप कांड की पेन ड्राइव अपने पास होने के कथित बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने नोटिस भेजा है और उनसे एसआईटी को दो जून को पेन ड्राइव का अत्यंत महत्वपूर्ण सबूत सौंपने को कहा है।  एसआईटी के एक अधिकारी ने रविवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबद्ध धाराओं के तहत भेजे गए नोटिस के हवाले से बताया कि कमलनाथ द्वारा 21 मई को की गई ऑनलाइन पत्रकार वार्ता में कहा गया था कि हनीट्रैप प्रकरण की पेन ड्राइव/सीडी आपके पास मौजूद है। इस पत्रकार वार्ता का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया गया है।  नोटिस में कहा गया कि हनीट्रैप कांड को लेकर इंदौर के पलासिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में पेनड्राइव/ सीडी एक अत्यंत महत्वपूर्ण सबूत है एवं इसके जरिए मामले की जांच को और प्रभावशाली तथा सुदृढ़ बनाया जा सकता है एवं नये तथ्यों का भी पता लगाया जा सकता है। नोटिस में कहा गया है कि कमलनाथ से अपेक्षित है कि वह दो जून को दोपहर साढ़े बारह बजे भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास में उपस्थित रहें और एसआईटी में शामिल एक निरीक्षक को बयान द

इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बारातियों से भरी कार जा घुसी ट्रक में, 3 की मौत

चित्र
  झाबुआ:  इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. रॉन्ग साइड से बेकाबू आ रही बारातियों से भरी टवेरा कार और ट्रक में भीषण भिडंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलडोजर की मदद से ट्रक और टवेरा कार को अलग किया गया. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 अन्य को घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को झाबुआ जिला चिकित्सालय लाया गया. झाबुआ कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शादी समारोह से लौट रहे थे  बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. ये सभी ग्रामीण जिला मुख्यालय से सटे मोहनपुरा ग्राम के बताए जा रहे हैं. सभी घायलों में से 6 ग्रामीणों को समीपस्थ गुजरात राज्य के दाहोद में रैफर किया गया है. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल है. रॉन्ग साइड से आ रही थी कार घटना के तुरंत बाद मौके पर झाबुआ कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गई थी. ऐसी जानकारी मिली है कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ जो कि

अब आ रहे लॉन्ग कोविड के मामले, शरीर में 5-6 महीने तक दिखते हैं लक्षण

चित्र
  नई दिल्ली.  देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर अपने साथ नए-नए संकट ले आ रही है. अब कुछ मरीजों में पाया गया है कि रिकवर होने के बाद भी उनमें 5-6 महीने तक कोरोना के लक्षण पाए जा रहे हैं. मेडिकल टर्म में इस स्थिति को लॉन्ग कोविड (Long Covid) का नाम दिया गया है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स के कोविड एक्सपर्ट डॉ नीरज निश्चल के अनुसार ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं है. भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी मरीजों के ठीक होने के बाद लंबे समय, करीब 5-6 महीने तक लक्षण देखे जाते हैं. ऐसी परिस्थिति उन मरीजों के साथ ज्यादा जिनकी हालत संक्रमण के दौरान ज्यादा खराब थी और जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. ऐसे मरीजों में लॉन्ग कोविड देखा गया है. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के करीब 20 फीसदी मरीज लॉन्ग कोविड से पीड़ित हैं. डॉक्टर के अनुसार, ना सिर्फ गंभीर बल्कि जिन मरीजों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, उनमें भी लॉन्ग कोविड की समस्या देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों के ठीक होने के बाद भी करीब पांच हफ्ते बाद भी सबसे अधिक समस्या थकान की पायी जा रही है. रिकवर होने के बाद मरीजों में पाए गए यह

महाराष्ट्र में तीसरी लहर की दस्तक? एक जिले में 8 हजार बच्चे कोरोना संक्रमित, सरकार की तैयारी शुरू

चित्र
  महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक होती दिख रही है। अहमदनगर में सिर्फ मई के महीने में 8 हजारे से ज्यादा बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं। राज्य सरकार ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विशेषज्ञ पहले ही बता चुके हैं कि कोरोना की आने वाली तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है। महाराष्ट्र के सांगली शहर में, विशेष रूप से बच्चों के लिए एक COVID-19 वार्ड तैयार किया जा रहा है। वर्तमान में यहां पांच बच्चों का इलाज चल रहा है और अधिक मरीजों के लिए सुविधा तैयार की जा रही है। नगरसेवक अभिजीत भोसले ने कहा, "हमने बच्चों के लिए यह कोविड वार्ड तैयार किया है ताकि जब तीसरी लहर आए, तो हम तैयार हों। और बच्चों को यह महसूस नहीं होगा कि वे अस्पताल में हैं, बल्कि उन्हें लगेगा कि वे स्कूल या नर्सरी में हैं।" इस महीने अहमदनगर में कम से कम 8,000 बच्चों और किशोरों के कोरोनावायरस पॉजिटिव आने पर अधिकारी चिंतित हो गए, ये जिले के लगभग 10 प्रतिशत मामले है। जिला प्रशासन तीसरी लहर के लिए तैयार होने के लिए बाल रोग विशेषज्ञों तक पहुंच रहा है, अहमदनगर के जिला प्रमुख राजेंद्र

पुलिस पोरसा द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाईस

चित्र
 पोरसा संवाददाता यूपी सिंह  पुलिस पोरसा द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाईस दी  पोरसा, पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर गश्त करते हुए रोको टोको  अभियान चलाया जिसमें लोगों को समझाइश दी कोरोना से बचने के उपाय बताएं और आबारा घूमने वालों पर रोक लगाई आज पुलिस थाना पोरसा के टी आई रामपाल सिंह जादौन, एसआई शिवम सिंह चौहान, राजेश सिंह कुशवाह, रतन सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, सहित पुलिस स्टाफ ने अंबाह रोड ,सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार, इमली चौक ,सराफा बाजार, अटेर रोड, पर गस्त करके आवारा घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए उन्हें घर भेजा एवं कोरोना गाइडलाइन के बारे में समझाया लोगों से अपील की कि इस महामारी के समय में प्रशासन का सहयोग करो प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है आपकी सुरक्षा के लिए ही लोगडाउन लगाया गया है ऐसे ही बीमारी पर अंकुश लगेगा और लॉकडाउन खुल जाएगा जब तक बीमारी चल रही है तब तक घर पर रहें और सुरक्षित रहें,

नगर पालिका परिषद के द्वारा कोरोना पेशेंटो को होम कोरन्टायन किया गया

चित्र
पोरसा संवाददाता यूपी सिंह   नगर पालिका परिषद के द्वारा कोरोना पेशेंटो को होम कोरन्टायन किया गया पोरसा, नगर पालिका परिषद की स्वच्छता निरीक्षक शिशुपाल सिंह तोमर के मार्गदर्शन में और शहर के अंदर निकले मरीजों के घर के पास बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया एवं उनको होम कोरन्टाइन कराया गया आज दिनांक 30 मई 2021 को कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए पॉजिटिव मरीजों को होम कोरन्टायन  नगर पालिका कर्मचारीयों के द्वारा किया गया  वार्ड नंबर 4 एवं वार्ड नंबर 15 धनेटा में  वार्ड नंबर 14 मे  बेरिकेट्स लगाए गए 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम रजौधा मे वृक्षारोपण किया गया

चित्र
  आज दिनांक 30 मई 2021 को भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पोरसा के अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वितीय कार्यकाल के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम केन्द्र  रजौधा पर वृक्षारोपण किया गया जिस से आने वाले समय में भर पूर्ण मात्रा में  ऑक्सीजन मिल सके एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। और सभी से अपील की कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करे एवं वैक्सीन लगवाने की अपील की गई । इस अवसर पर श्री मान मन्ना सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष , बादशाह सिंह तोमर,  राजकुमार सिंह तोमर,अशोक सिंह तोमर,उम्मेद सिंह, अजय सिंह तोमर ( जडेजा ),सुरेश बघेल,रामरतन खटीक सरपंच रजौधा  एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जानिए 30 मई को ही क्यों मनाया जाता है हिंदी पत्रकारिता दिवस

चित्र
  30 मई का हिंदी पत्रकारिता (Hindi Journalism) के लिए बहुत महत्व माना जाता है. वैसे तो पत्रकारिता में बहुत सारे गौरवशाली और यादगार दिन हैं. लेकिन 195 साल पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था. इसके पहले प्रकाशक और संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में विशेष स्थान है. बहुत मुश्किलों से गुजर कर शुरु हो सका था ये अखबार   पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई, 1826 को "उदन्त मार्तण्ड नाम का एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था. शुरु से ही हिंदी पत्रकारिता को बहुत चुनौतियों का सामना करना पड़ा. समय के साथ इनका केवल स्वरूप बदला. लेकिन तमाम चुनौतियों के साथ ही हिंदी पत्रकारिता आज ने वैश्विक स्तर पर अपने उपस्थिति दर्ज कराई है. केवल हिंदी अखबार नहीं था तब हिन्दी पत्रकारिता की शुरुआत बंगाल से हुई थी, जिसका श्रेय राजा राममोहन राय को दिया जाता है. पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता के कोलू टोला मोहल्ले की 27 नंबर आमड़तल्ला गली से उदंत मार्तंड के प्रकाशन की शुरुआत की थी. उस समय अंग्रेजी फारसी और बांग्ला में पहले से ही काफी

ग्वालियर : गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में निकली 238 स्टाफ नर्स की भर्ती, 2 जून तक करें आवेदन

चित्र
  नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GRMC Recruitment 2021:  स्टाफ नर्स की भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय (जीआरएमसी), ग्वालियर ने जयारोग्य चिकित्सालय समूह एवं सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। महाविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन (सं.15320/स्था.अराज/2021) के अनुसार विज्ञापित कुल 238 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल - 7 (रु.28,700 से रु.91,300) पर भर्ती की जानी है। ऐसे करें आवेदन आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार मध्य प्रदेश सरकार के ऑनलाइन पोर्टल, mponline.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को पोर्टल पर विजिट करने के बाद नागरिक सेवायें ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ड्रॉपडाउन में सम्बन्धित अप्लीकेशन के लिंक पर करें। इसके बाद मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। जीआरएमसी स्टाफ नर्स भर्ती 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18

ग्वालियर : अनलाक हाेते ही विकास कार्याें काे मिलेगी गति

चित्र
  कोरोना के कारण विगत अप्रैल माह से शहर में चल रहे सभी विकास कार्य ठप हैं, लेकिन वर्तमान समय में तेजी से घट रही कोरोना की संक्रमण दर को देखते हुए संभवत: एक जून से शहर अनलाक होना शुरू हो जाएगा। वर्तमान समय में सड़क निर्माण कार्य, पीडब्ल्यूडी के पुल, रेलवे की थर्ड लाइन, एलिवेटेड और स्मार्ट रोड व प्रधानमंत्री आवास के काम ठप हैं। अधिकारियों ने ठेकेदारों से एक जून के बाद तेजी से काम करने के निर्देश जारी किए हैं। इन प्रोजेक्टों का रुका है काम प्रधानमंत्री आवास योजना:  करीब 300 करोड़ की प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य ठप है।अधिकारियाें ने ठेकेदार से एक जून के बाद मजदूरों को वापस बुलाकर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे की थर्ड लाइन:  3678 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे की थर्ड लाइन व विद्युतीकरण का कार्य करना था। 274 किलोमीटर लंबी मथुरा-झांसी जक्शन में तीन सेक्शन ग्वालियर से बानमौर फरवरी 2021, बानमौर से मुरैना दिसंबर 2021, आंतरी से डबरा जून 2021 तक कार्य पूर्ण करना था। यहां पर सभी कार्य लगभग बंद पड़े हैं। रेलवे ने भी कोरोना के केस कम होते ही इन कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं।

200 करोड़ की कीमत के साथ Rolls-Royce ने लॉन्‍च की दुनिया की सबसे महंगी कार, जानें क्या है खासियत

चित्र
  अपनी महंगी कार के लिए मशहूर कंपनी रोल्स-रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार लॉन्च की है। इस कार का नाम बोट टेल है और इसकी कीमत 20 मिलियन पाउंड यानी कि करीब 200 करोड़ रुपये है। कंपनी का यह नया मॉडल $13 मिलियन वाली रोल्स-रॉयस स्वेप टेल से प्रेरित है। बोट टेल के लॉन्च होने से पहले स्वेप टेल ही रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार थी। घड़ी बनाने के लिए मशहूर स्विट्जरलैंड की कंपनी House of Bovet ने इस कार के लिए खासतौर पर दो घड़ियां भी बनाई हैं। इस कार का स्टीयरिंग व्हील भी काफी हल्का और पतला है। शैंपेन को ठंडा रखने के लिए कार में अलग से कूलर भी दिया गया है। इस डबल शैंपेन कूलर को विशेष रूप से कार मालिक की पसंदीदा आर्मंड डी ब्रिग्नैक की बोतलों को फिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। कार में क्रॉकरी, सॉल्ट, पेपर ग्राइंडर के लिए भी स्पेस है। खाने के लिए अलग-अलग तरह की चीजें रखने के लिए कैवियर में फ्रिज के साथ चिलर भी दिया गया है। कार का बोनट नीले रंग का है और इसे हाथ से पेंट किया गया है। कार का पीछे का हिस्सा लग्जरी स्पीडबोट जैसा दिखता है। जबकि खुलने पर यह तितली के पंखों जैसा नजर आता है। इस कार में हॉलि

भाई ने कर दिया रिश्ते को तार-तार, सगी बहन को कहीं का नहीं छोड़ा

चित्र
  कोरबाः  किताबों में जहां बात संस्कार, परंपरा व रिश्तों के महत्त्व की आती है, देश का नाम सबके सामने आ जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ से सामने आई इस खबर ने रिश्तों की पवित्रता को ही तार-तार कर दिया. यहां एक भाई ने अपनी ही सगी छोटी बहन की अस्मत लूट ली. घटना के बाद आरोपी गिरफ्तार मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र से सामने आया. जहां दरिंदगी दिखाने वाले आरोपी भाई के खिलाफ परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया. पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी जेल में पुलिस की रिमांड पर रखा गया है. मानसिक स्थिति का उठाया फायदा पाली थाना क्षेत्र के वनांचल पहाड़ी क्षेत्र में बगदरा गांव है, जहां से भाई की दरिंदगी की जानकारी मिली. बताया गया है कि पीड़िता विक्षिप्त है, भाई ने इसी बात का फायदा उठाकर अपनी बालिक बहन को हवस का शिकार बनाया. वारदात के बाद भाई ने बहन को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पीड़िता ने मां को बताई घटना जिस समय घटना हुई उस वक्त मां दू

MP के इस शहर में छुपे थे पंजाब के गैंगस्टर, इस तरह की थी दो पुलिसकर्मियों की हत्या

चित्र
  ग्वालियर।   पंजाब में पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोप में फरार दो आरोपियों को ग्वालियर के डबरा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों को पंजाब पुलिस ने बलजिंदर सिंह और दर्शन सिंह को पकड़ा है. दोनों आरोपी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह है पूरा मामला  दरअसल, पकड़े गए बलजिंदर सिंह और दर्शन सिंह ने 14 दिन पहले पंजाब के लुधियाना में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों में एएसआई भगवान सिंह और उनका साथी राजविंदर सिंह शामिल था. दोनों पुलिसकर्मी सर्चिंग पर गए थे. सर्चिंग के दौरान जब पुलिस को पंजाब का गैंगस्टर जयपाल फिरोजपुरिया दिखा तो दोनों पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया. जहां जयपाल फिरोजपुरिया के साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. जहां गोली लगने से दोनों की मौत हो गई. पंजाब पुलिस ने ट्विटर पर डाली थी आरोपयों की तस्वीर  बता दें कि घटना के बाद पंजाब पुलिस ने अपने ट्विटर अंकाउट पर पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी जयपाल भुल्लर, जसप्रीत, बलजिंदर और दर्शन सिंह की फोटो डाली थी. जिनमें से बलजिंदर और दर्शन सिंह को डबरा से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस

राहतः MP में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में मिले अब तक के सबसे कम मरीज

चित्र
  भोपाल।   मध्य प्रदेश में कोरोना काबू में आ गया है. प्रदेश में हर दिन कोविड के मामलों में कमी देखी जा रही है. प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे कम मरीज मिले हैं. 29 मई को प्रदेश में कोविड के 1640 नए मरीज मिले. जिससे प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 2.1 पर पहुंच गई.. जबकि 68 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि प्रदेश के चारों बड़े शहरों में कोविड के मामले कम हो रहे हैं. लेकिन यहां लगातार मरीज मिल रहे हैं. हर दिन की तरह इंदौर में 504, भोपाल में 324, जबलपुर में 94 और ग्वालियर में 64 मरीज मिले हैं. जबकि राहत की बात यह है कि बुरहानपुर, आगर-मालवा, खंडवा, और कटनी में 1- 1 पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि प्रदेश का डिंडोरी ऐसा जिला रहा जहां कोविड का एक भी मरीज नहीं मिला. एक्टिव केस 30899  मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,959 हो गया है. आज 4,995 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,38,491 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 30,899 मरीज एक्टिव हैं. मध्य प्रदेश में कोविड के 30899 एक्टिव केस है. जिनका अस्पतालों और होम आईसोलेशन में इलाज चल रहा है. एक जून से प्रदेश होगा अनलॉक  कोरोना के मरीजों क

मध्य प्रदेश के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी, बारिश के साथ गिर सकती है बिजली

चित्र
  भोपाल: मध्य प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है.नौतपा शुरू होने के चौथे दिन भी पिछले 24 घंटे में मालवा और निमाड़ में आधी तूफान के साथ बारिश हुआ. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य के 10 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर, सिवनी, सागर, दमोह, सीधी, रीवा और होशंगाबाद संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इनमें से इंदौर, भोपाल, उज्जैन, गुना और अशोकनगर में बिजली गिरने की भी संभावना है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.] हालांकि पूर्व अनुमान के अनुसार यास तूफान का असर खत्म होने के बाद 28 मई से तापमान में बढ़त दर्ज होगी. जो जून के पहले सप्ताह तक रह सकती है. इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. इसके तुरंत बाद प्रीमानसून गतिविधि शुरू हो सकती है. 15 जून से पहले आ सकता है मानसून मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक केरल में मानसून 31 मई तक पहुंचने की संभावना है. जिसके साथ ही प्री मानसून एक्टिविटि शुरू हो चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश में जून के दूसरे हफ्ते से

मध्य प्रदेश 1 जून के बाद भी कभी लॉक कभी अनलॉक होता रहेगा

  भोपाल। कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वैज्ञानिकों की चेतावनी तीसरी लहर के प्रति भयभीत कर रही हैं। इन सब के बीच मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी घोषणा के अनुसार 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ करने जा रहे हैं परंतु अब उन्होंने डिसाइड किया है कि संक्रमण की दर के हिसाब से प्रतिबंध लगाए जाएंगे या फिर उन में छूट दी जाएगी। सरल शब्दों में कहें तो 1 जून के बाद भी मध्यप्रदेश कहीं लॉक और कहीं अनलॉक होता रहेगा।   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 01 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। अनलॉक के संबंध में मंत्री समूहों द्वारा दी गई अनुशंसाओं को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों को भिजवा दिया गया है। इन पर 30 मई को शाम तक सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समूह चर्चा कर अनलॉक प्रक्रिया के संबंध में निर्णय लेकर 31 मई को जन-सामान्य को अवगत करा देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 5% से अधिक संक्रमण वाले तथा 5% से कम संक्रमण वाले जिलों के लिए अनलॉक की पृथक-पृथक गाइड लाइन होगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सागर तथा मुरैना जिलों में

पोरसा पुलिस द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाएंस दी

चित्र
  पोरसा पुलिस द्वारा गस्त करके लोगों को रोको टोको अभियान के तहत समझाएंस दी  पोरसा, पुलिस के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य मार्गों पर गश्त करते हुए रोको टोको  अभियान चलाया जिसमें लोगों को समझाइश दी कोरोना से बचने के उपाय बताएं और आबारा घूमने वालों पर रोक लगाई आज पुलिस थाना पोरसा के टी आई  रामपाल सिंह जादौन, एसआई शिवम सिंह चौहान, राजेश सिंह कुशवाह, रतन सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सिंह, सहित पुलिस स्टाफ ने अंबा रोड ,सब्जी मंडी रोड ,सदर बाजार, इमली चौक ,सराफा बाजार, अटेर रोड, पर गस्त करके आवारा घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए उन्हें घर भेजा  एवं कोरोना गाइडलाइन के बारे में समझाया लोगों से अपील की कि इस महामारी के समय में प्रशासन का सहयोग करो प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है,, आपकी सुरक्षा  के लिए ही लोगडाउन  लगाया गया है ऐसे ही बीमारी पर अंकुश लगेगा लॉक खुल जाएगा,,, जब तक बीमारी चल रही है तब तक घर पर रहें और सुरक्षित रहें,

पोरसा मे महाराजा अग्रसेन की मूर्ति की छंटबी बर्षगांठ मनाई

चित्र
 पोरसा मे महाराजा अग्रसेन की मूर्ति की छंटबी बर्षगांठ मनाई पोरसा, महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा की स्थापना 28 मई 2015 को हुई थी जिसकी आज छंटबी वर्षगांठ समारोह मनाया गया  महाराजा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का श्रंगार किया गया, एवं पूजन किया गया, उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रामस्वरूप सिंधंल,हरिओम अग्रवाल, जगदीश प्रसाद गर्ग, राधेश्याम गर्ग ,पवन कुमार सिंघल, बृजेश कुमार गोयल ,शिवम गर्ग,विकाश गर्ग, आदि ने पूजन किया एवं महाराजा अग्रसेन जी से आशीर्वाद प्राप्त किया

जौरा एसडीएम द्वारा 5 हजार का चालान काटने पर गुस्साए मेडिकल संचालको ने दिया धरना

 आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज जौरा नगर मे हुए शाम को हाई बोल्टेज ड्रामे के बारे मे जानने के लिए सभी लोग उत्सुक है बता दे की शाम 5 बजे स्टेशन रोड स्थित केलादेवी मेडिकल संचालक अपनी दुकान पर बिना मास्क बैठा देख एसडीएम ने गाड़ी रोक कर 5 हजार का चालान करने के निर्देश दिए।5 हजार चालान के बाद भी एसडीएम ने उक्त मेडिकल को सील करने की भी कहा इसी बात को लेकर केलादेवी मेडिकल संचालक दिनेश गुप्ता ने वहां से गुजर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता को इसकी सूचना दी,मंडल अध्यक्ष ने चालान को थोड़ा कम करने को कहा जिसपर मंडल अध्यक्ष के अनुसार एसडीएम ने कहा कि भाजपा के गुंडे यहाँ तक हमारे काम मे दखल क्यों दे रहे है। इस बात को लेकर न सिर्फ मेडिकल संचालक जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने  मिलकर मेडीकल के सामने  एसडीएम के वाहन को घेर कर धरने पर बैठ गए कुछ समय पूर्व  नगर के मेडिकल संचालक व भाजपा के कई कार्यकर्त्ता वहा एकत्रित होकर एसडीएम को निलंबित करने के नारे लगाने लगे। बड़ी संख्या में मोके पर पुलिस बल के साथ एसडीओपी मानवेन्द्र सिंह व थाना प्रभारी मंगल सिंह पहुचे जिन्होंने संझाहिस दी।इसी बीच मोके से विधायक सूबेदार

पुलिस थाना नगरा के द्वारा अवैध शराब की 08 पेटी के साथ पल्सर मोटर सायकल सहित पकड़ा

चित्र
 पुलिस थाना नगरा के द्वारा अवैध शराब का पल्सर मो.सा. से परिवहन करते हुये दो आरोपियो को अबैध शराब की 08 पेटी के साथ पकड़ा । आपकी जानकारी के लिए बता दे की पुलिस थाना नगरा के द्वारा अवैध शराब का पल्सर मो.सा. से परिवहन करते हुये दो आरोपियो को अबैध शराब की 08 पेटी के साथ पकड़ा उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र मालवीय, एएसआई रूपनारायण दौहरे, कार्यवाहक एएसआई दिवाकर सिंह भदौरिया, आर0  सुभाष, आर0रविन्द ,आर0  उमेश, आर0 मधुराज ,आर0 राजेश सिंह आर०चा० अंकेश सिंह की अहम भूमिका रही।

पुलिस थाना देवगढ के व्दारा 22 पेटी क्वांटी क्लब एवं 08 पेटी रोयल क्लासिक विस्की शराब सहित एक मोटरसायकल की जब्त

चित्र
 पुलिस थाना देवगढ के  व्दारा 22 पेटी क्वांटी क्लब एवं 08 पेटी रोयल क्लासिक विस्की शराब कुल मात्र करीबन 260.64 बल्क लीटर एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल नम्बर MP 06MS 5925 कुल कीमती करीबन 204800/- रुपये  को विधिवत जप्त किया।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी देवगढ उनि. अरुण सिंह कुशवाह मय प्रआर. अवनीश यादव आर. चन्द्रवीर, आर. भरत परमार ,आर. शक्तिसिंह, आर.रामचित्र, आर दिलीप, आर.आशाराम ,आर. विजय ,आर. संतोष की सराहनीय भूमिका रही ।

पोरसा, स्वास्थ्य मंत्री के लिखित आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म काम पर लौटे

चित्र
 स्वास्थ्य मंत्री के लिखित आश्वासन के बाद संविदा स्वास्थ्य  कर्मचारियों की हड़ताल खत्म काम पर लौटे पोरसा, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी गत कई दिनों से हड़ताल पर थे स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी एवं एन एच एम एम डी छवि भारद्वाज के लिखित आश्वासन के बाद आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की और काम पर लौटे जिसकी उपस्थिति का आवेदन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी पी पाराशर को दिया शासकीय अस्पताल पोरसा पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जो गत कई दिनों से हड़ताल पर थे गत 4 दिन से काम बंद हड़ताल पर थे जो स्वास्थ्य मंत्री एवं विभाग के एमडी के आश्वासन के बाद आज हड़ताल खत्म हुई आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संदीप त्यागी ,उषा सिलावट, ब्रजमोहन सिंह तोमर, अनीता दीक्षित ,रजनी ओझा ,सुनीता भदौरिया ,सुनील माहोर,सीमा सोनी ,योगेंद्र भिंडें,रश्मि जाटव, जय श्री सोलंकी, ममता तोमर, मिथिलेश तोमर ,सशी राठौर ,रानी पाराशर, आदि ने  लिखित आवेदन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं अपने अपने काम पर पहुंचे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जी एस पाराशर का कहना है कि आज हमारे कर्मचारी हड़ताल से वापस आ चुके हैं अब हमारा हमा

लेपा गांव में लगी भीषण आग, घर मे लगी आग

चित्र
 पोरसा संवाददाता यूपी सिंह  लेपा गांव में लगी भीषण आग   आपकी जानकारी के लिए बता दे की  जिसके घर में आग लगी उनका नाम राजवीर सिंह तोमर पुत्र मनीराम सिंह तोमर आग लगाने वाले व्यक्तियों के नाम राधे पुत्र सोहन सिंह धीर सिंह पुत्र  मुंशी सिंह सोनू सिंह पुत्र वीरभान सिंह इन लोगों द्वारा राजवीर के मकान में आग लगाई गई यह पीड़ित परिवार का कहना है इस हादसे मे राजवीर सिंह तोमर का काफ़ी नुकसान हुआ है उनका करीब 5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है  इस हादसे से पुरे इलाके मे दशहत का माहौल बना हुआ है 

पोरसा, नोवा दिन प्रकति प्रेम रात्रिकालीन जीव सेवा

चित्र
 नोवा दिन प्रकति प्रेम रात्रिकालीन जीव सेवा  आज नवें दिन प्रथम प्रताप सिंह निवासी संगमनगर ने अपने जन्मदिन पर 11 पौधे युवाशक्ति संगठन को दान किये एवं स्वयं उनको युवा शक्ति संगठन के साथ रोपण करने में सहयोग दिया जिसमे उनके छोटे भाई प्रबल प्रताप सिकरवार भी उपस्थित रहे, एवं इन पौधों का रोपण आज धनेटा मुक्तिधाम में हुआ जिसमें   विक्रम विक्की सिकरवार विकास तोमर (दद्दा), राकेश शर्मा, बृजेन्द्र तिवारी, पं. आशीष हरिओम शर्मा, अभिषेक कटारे, हिमांशु जैन, सम्यक जैन ,आयुष जैन, यशु जैन, रामू तोमर, अनुराग जैन, नक्श जैन, शिवांशु परमार आदि युवा सेवकों ने सहयोग किया। एवम रात्रिकालीन जीव सेवा में आज पुनः बेजुबान जानवरो को रोटी ब्रेड टोस्ट खिलाये गए यह कार्य निरन्तर चलेंगे। युवाशक्ति संघठन पोरसा

पुलिस थाना अम्बाह ने पकड़ी 80 हजार रुपये की अबैध शराब एवं एक XUV कार 8 लाख रुपये की।

चित्र
 पुलिस थाना अम्बाह ने  पकड़ी 80 हजार रुपये की अबैध शराब एवं एक XUV कार 8 लाख रुपये की। आपकी जानकारी के लिए बता दे की अम्बाह पुलिस की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है पुलिस थाना अम्बाह के द्वारा 80 हजार रूपये की अबैध शराब जव्त की है और एक xuv कार भी जब्त की    उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी अम्बाह निरीक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन, एसआई नीलम सिह यादव, एसआई पुनीत दीक्षित, प्र. आर. बसंत साहू, प्रआर. कुलदीप दौहरे, आर. प्रशांत डण्डौतिया, आर. नरेंद्र मौर्य, आर.सतेन्द्र गुर्जर, आर.  नारायण शर्मा का विशेष योगदान रहा।

26 जनवरी को लाल किले पर कब्जा करना चाहते थे आंदोलनकारी, रची गई थी साजिश

चित्र
  गणतंत्र दिवस (Republic Day)  पर लाल किले में आंदोलनरत किसानों का ट्रैक्टर रैली की आड़ में हंगामा पहले से ही नियोजित था. इसके लिए न सिर्फ बकायदा प्लानिंग की गई थी, बल्कि ट्रैक्टर वगैरह भी पहले से ही खरीद कर मंगा लिए गए थे. किसानों के एक धड़े का मकसद  लाल किले (Red Fort)  पर कब्जा कर केंद्र की  मोदी सरकार (Modi Government)  को बदनाम करने का था. इस तरह के आरोप दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में हैं. यह चार्जशीट दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट में दाखिल की थी. इसमें कहा गया है कि किसानों की  ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally)  का लाल किले पहुंचना अनायास नहीं था, बल्कि पहले से पूर्व नियोजित था. नवंबर-दिसंबर में रची गई साजिश दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ओर से दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली की आड़ में लाल किले पर कब्जे की साजिश बीते साल नवंबर-दिसंबर में ही रच ली गई थी. इसके लिए बड़ी संख्या में हरियाणा-पंजाब से ट्रैक्टर भी मंगवा लिए गए थे. पूर्वनियोजित योजना के तहत किसान बड़ी संख्या में लाल किले पहुंच गए घंटों वहां अराजकता मचाते रहे.