एक कार बिना ड्राइवर के बिल्डिंग की दीवार तोड़ कर आई बहार

 


अक्सर कार पार्क करते समय लोगों से छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं जिससे उनकी कार को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, कई बार गलतियां ऐसी भी होती हैं जिससे किसी की जान पर भी आफत आ जाती है। दरअसल, रूस के एक बहुमंजिला इमारत में कार पार्किंग के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि कार ड्राइवर और उसके पूरे परिवार की जान पर बन आई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के आइस हॉकी प्लेयर डेनिस काजिनोव बहुमंजिला इमारत के पार्किंग में लगी पोर्शे मेकान को निकाल रहे थे, तभी अचानक उनकी कार की रफ्त्तार बढ़ गई।


लेकिन जब उन्होंने कार को रोकने के लिए ब्रेक लगाया तो टायर जमीन पर फिसल गए और कार दिवार को तोड़ते हुए आधी बहार आ गई।


इस घटना के दौरान कार उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद थे। हालांकि कार आधी बाहर निकलने के बाद रुक गई और नीचे नहीं गिरी। इस हादसे के बाद अफरा तफरी में कुछ लोगों ने उनके परिवार को सकुशल कार से बाहर निकाला और बिल्डिंग से बाहर ले गए।


उन्होंने बिल्डिंग से नीचे आकर अपनी कार की तस्वीर भी ली जिसमे कार बिल्डिंग से आधी बाहर दिख रही है। मीडिया से बात करते हुए डेनिस ने बताया कि बिल्डिंग में सिर्फ एक ही तरफ पक्की दीवार है बाकी तीनों ओर की दीवार टेम्पररी मटेरियल से बनाई गई है।


सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें देखते-देखते वायरल हो गईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कार के इंजन वाला भाग और दो पहिये हवा में झूल रहे हैं। इस कार को क्रेन की मदद से बाद में बहार निकल लिया गया। इस हादसे में खिलाड़ी और उसका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसानों को खाद वितरण व्यवस्था के दौरान नहीं आए परेशानी अम्बाह--एसडीएम

नेहरू पार्क अम्बाह में हरे वृक्षों के काटने के मामले सहित नाला सफाई में भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस कमेटी ने दिया ज्ञापन

अम्बाह, युवा नेता एवं विधायक कमलेश जाटव के पुत्र डाॅ. गिर्राज जाटव ने किया सिबिल अस्पताल का निरीक्षण